Wednesday, September 8, 2010

स्त्री मेरे भीतर को अनुवाद पुरस्कार




देरी से खबर देने के लिए दोस्तों से छमा चाहता हूँ खबर ये है की स्त्री मेरे भीतर के मराठी अनुवाद स्त्री माझ्या आत को गाँधी स्मारक निधि नागपुर ने अनुवाद पुरस्कार प्रदान किया है समाज सेवा तथा अन्य किसी भाषा से मराठी में अनुवाद पर दिए जाने वाला यह महत्वपूर्ण पुरस्कार है स्त्री मेरे भीतर के मराठी अनुवादक बलवंत जेऊरकर को यह पुरस्कार १५ अगस्त २०१० को गाँधी स्मारक निधि प्रांगन नागपुर में झंडा बंदन के पश्चात प्रदान किया गया

Monday, May 31, 2010

स्त्री मेरे भीतर पंजाबी में प्रकाशित


स्त्री मेरे भीतर औरत मेरे भीतर शीर्षक से पंजाबी में प्रकाशित हो गई है पंजाबी में इसका अनुवाद जाने माने कविऔर प्रतिमान के संपादक अमर जीत कौंके ने तथा इसका प्रकाशन प्रतीक प्रकाशन पटियाला ने किया है

Sunday, April 4, 2010

स्त्री मेरे भीतर का नाट्य मंचन १४ मार्र्च 2010 को ग्वालियर में संपन्न हुआ

स्त्री मेरे भीतर का नाट्य मंचन १४ मार्च २०१०















































































Saturday, October 10, 2009

पवन करण की कविता कविता का वर्जित प्रदेश


पवन करण की कविता कविता का वर्जित प्रदेश शीर्षक से स्त्री मेरे भीतर कविता संग्रह पर श्रीविद्या एन टी द्वारा लिखित आलोचना पुस्तक प्रकाशित हो गई है इसे जवाहर पुस्तकालय सदर बाज़ार मथुरा ने प्रकाशित किया है किताब हेतु उनसे दूरभाष क्रमांक ०५६५२४७०३१० तथा ०९८९७०००९५१ पर संपर्क किया जा सकता है

मेरे अन्दर की औरत


Friday, October 2, 2009

मेरे अन्दर की औरत

स्त्री मेरे भीतर का उड़िया अनुवाद प्रकाशित हो गया है इसे उड़िया की महत्वपूर्ण कवियत्री डॉ अपर्णा महंती ने अनुदित किया है और इसके प्रकाशक हैं ज्ञान्युग पब्लिकेशन भुबनेश्वर उडीसा